हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 15 अक्टूबर 2024*
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पांच जनपदों की सड़कों को विश्वकर्मा पोर्टल पर जीआईएस मैपिंग की जानी है जिसमें जनपद सम्भल भी शामिल हैं इसके अंतर्गत सड़कों की आनलाइन फीडिंग की जाएगी जिससे सड़क किस विभाग द्वारा बनायी गयी है उसकी आसानी से जानकारी प्राप्त हो सकेगी। सड़कें फीड करने में लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड के विषय में बताया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही सडक निर्माण करने वाले संबंधित विभागों की कम से कम एक एक सड़क की पोर्टल पर फीडिंग करानी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग सुनील प्रकाश, एवं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दीक्षा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल ।