Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा चंदौसी नगरपालिका के अन्तर्गत औचक भ्रमण किया गया.

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 



सम्भल ( बहजोई) 15 अक्टूबर 2024*

 आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा चंदौसी नगरपालिका के अन्तर्गत औचक  भ्रमण किया गया. उपस्थित नगर पालिका की टीम के द्वारा इस आशय का अनुरोध किया गया कि शहर में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा है  अतः नगर पालिका टीम के साथ भ्रमण करते हुए तहसील गेट से तहसील  एवं पावरहाउस चौराहे होते हुए  बदायूं चुंगी से   कब्रिस्तान रेलवे फाटक, जारई गेट , बड़ी मस्जिद,कसाई खाना,बड़ा बाजार, घंटाघर मुरादाबाद गेट, पुलिस चौकी, फुब्बारा  चौक  से गांधी पार्क में अस्थायी रूप से संचालित नगर पालिका चंदौसी के  कार्यालय तक सड़क मार्ग के दोनों ओर किए गए स्थाई एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने हेतु कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी / सहायक अभियंता चंदौसी के. के अग्रवाल की टीम , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदौसी तथा उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। नगर पालिका तक  अतिक्रमण तथा नालों पर किए गये अतिक्रमण को हटवाया गया।  कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में अतिक्रमण हटवाने के लिए मुनादी करवायी गयी थी तथा  कई लोगों को नोटिस भी दिए गए  तथा अवैध अतिक्रमण के कारण सड़क किनारे अवस्थित नाले नालियों की साफ सफाई कराने में  अवरोध उत्पन्न हो रहा  है वायु प्रदूषण और संचारी रोग उत्पन्न होने का खतरा भी बना हुआ है तथा सड़कें भी अवैध अतिक्रमण के कारण संकुचित हो रही हैं तथा  ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है।लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है  अपना सामान नाले के पीछे रखें।छज्जे भी 2.5 फीट से ज्यादा ना निकले हों। साप्ताहिक रुप से टीम  अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी, अतिक्रमण हटाने से पूर्व वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की जाएगी तथा अतिक्रमण हटाने के बाद भी  वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की जाएगी अगर इसके बाद कोई फिर से अतिक्रमण करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चंदौसी को उसके पुराने स्वरूप में लाने का  कार्य किया जाएगा अर्थात इसका सुन्दर स्वरूप लौटाने का कार्य किया जाएगा।  जिलाधिकारी द्वारा आम जनों तथा  प्रबुद्ध जनों तथा व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ जनभागीदारी के माध्यम से कैसे चंदौसी को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उसको साफ़ एवं सुन्दर बनाया जा सकता है उस पर वार्ता की। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका कार्यालय  आकर  विभिन्न पटल सहायकों के कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ आगामी त्यौहार को देखते हुए मिठाई वह अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जांच भी कराई जाएगी जिससे लोगों को स्वच्छ व शुद्ध सामग्री प्राप्त हो सके व मिलावट को रोका जा सके। 

       इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह,  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डाॅ मणिभूषण तिवारी एवं  कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी /सहायक अभियंता नगर पालिका के. के. अग्रवाल एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

      जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies