हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना खजनी उनवल गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में चौकी प्रभारी राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में कस्बे के सभी वार्ड में त्योहार में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत नई बाजार पैदल गस्त किया गया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
उनवल चौकी प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने त्योहार को शांतिपूर्ण से मनाने की अपील की।
उक्त फ्लैग मार्च में का ०शांतनु तिवारी, का०सचिन कुमार, का.दीपक गौड़, का.रौशन बिंद,का०यादवेश यादव,का० ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।