यातायात पुलिस ने 9 माह में वसूले एक करोड़ 44 लाख से अधिक का शमन शुल्क 2 लाख से अधिक वाहनों के काटे चालान
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाना एक बड़ा चैलेंज होता है यातायात पुलिस के लिए लेकिन गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और ऐसी कार्यवाही की जिसमे आम-ओ-खास सभी पर कानून बराबर की व्यवस्था से कार्यवाही की गई। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सिंग्नल पर चल रही है पूरे शहर को आईटीएमस की पैनी नज़र हर एक गतिविधियों को कैद रही है लगातार आईटीएमस के द्वारा अनाउंसमेंट किया जाता है कि गोरखपुर की जनता यातायात नियमों का पालन करे नही तो आपके वाहन का चालान कर दिया जाएगा तमाम कार्यवाही और जागरूकता के बाद भी बहुत से ऐसे लोग है जिनको कोई परवाह ही नही है ऐसे लोग आये दिन यातायात नियमों का उलंघन करते है और कार्यवाही की जद में आते है। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चलाया जिसमे बिना हेलमेट के वाहन चलाना, तीन सवारी बैठकर वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से बात करना नो पार्किंग में वहां खड़ा करना, स्टंट करना, ओवर स्पीड और जो सबसे बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज़ निकालने वाले वाहनों के खिलाफ चलाई गई साथ ही जो दुकानदार मोडिफाइड सायलेंसर बेचने व बनाने का काम करते है उन पर भी कड़ी कार्यवाही की गई जिसकी वजह से मोडिफाइड सायलेंसर का कारोबार करने वालो के हाथ पैर फूल गए और सभी ने ये कारोबार बंद कर दिया वही चालान की कार्यवाही में भी एसपी ट्रैफिक संजय कुमार जिस तरह से आम-ओ-खास के खिलाफ अभियान चलाकर कर ये साफ संदेश भी दे दिया कि कानून सभी के लिए बराबर है यातायात नियमों का जो भी उलंघन करेगा उस पर कार्यवाही निश्चित है यही वजह रही कि पिछले 9 माह यानी एक जनवरी से 9 सिंतबर तक कि यातायात पुलिस की कार्यवाही की बात करे तो दो लाख बारह हजार नौ सौ पचपन (212955) वाहनों का चालान किया जा चुका है तो वही यातायात पुलिस ने एक करोड़ चौवालीस लाख तिरासी हज़ार आठ सौ रुपये (14483800) शमन शुल्क यातायात नियमों का उलंघन करने वालो से वसूला है इस बड़ी कार्यवाही से एसपी ट्रैफिक ने साफ संदेश दे दिया है कि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को बख्सा नही जाएगा