हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना बेलीपार बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र जमुना सिंह जो एक बिकलांग है उन्होंने बेलीपार थाने मे तहरीर दी है कि उनके घर के सामने पानी की टंकी बन रही है जहा पर एक लेबर काम कर रहा था। जो एक सप्ताह से बीरेंद्र सिंह के घर का रेकी कर रहा था और बीरेंद्र सिंह के लड़के के मोबाइल पर बार बार मैसेज भी करता था। दिनांक 5 अक्टूबर को शाम 7 बजें उक्त लेबर ने बीरेंद्र सिंह के घर पर पहुंच कर पूछने लगा कि कौन कौन घर पर है इसी बात को लेकर बीरेंद्र सिंह के लडके से हाथा पाई हो गईं। उसके बाद पानी टंकी के ठीकेदार आए और लेबर को काम से निकाल कर भगा दिया। उक्त बात को लेकर बगल के शिवानंद सिंह पुत्र भद्दू सिंह,गणेश सिंह पुत्र शिवरत्न सिंह व सुभावती देवी शिवरत्न सिंह 6 अक्टूबर को सुबह 7 बजे बीरेंद्र सिंह के दरवाजे पर चढ़ कर भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दिए। शिवानंद सिंह के पुत्र धनंजय सिंह बैंगलोर से फोन पर फर्जी मुकदमे मे फ़साने की धमकी दे रहे है। उक्त बातो को संज्ञान मे लेते हुए बेलीपार थानाध्यक्ष बिशाल सिंह ने जाँच कर कार्यवाही करने का आदेश हल्का दरोगा सुधांशु यादव को दिया है।