हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
दोनों अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया की 25.11.24 को नगरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि आपसी विवाद को लेकर 02 व्यक्ति द्वारा एक 13 वर्षीय बालक की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरा थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। इस सन्दर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर दो अभियुक्तों के विरुद्ध नगरा थाना कांड संख्या-137/24 दिनांक- 26.11.24 धारा- 61(2)/103(1) BNS दर्ज किया गया | कांड के त्वरित अनुसन्धान हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर- 1 के नेतृत्व में SIT टीम गठित कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर दोनों नामजद अभियुक्त 1. सचिन कुमार, पिता- स्व० शैलेश साह, 2. शिव कुमार, पिता- बलिराम साह दोनों ग्राम- नवलपुर, थाना- नगरा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।