हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया की 29 अक्टूबर 2024 को डोरीगंज थाना के चिरांद गाँव में स्थित बड़ी मठिया से अज्ञात चोरो द्वारा पूजा करने के बहाने राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। जिसे दिनांक-08. 11.24 को SDPO सदर-01 एवं SDPO मशरक के नेतृत्व में डोरीगंज थाना एवं बनियापुर थाना के सहयोग से बड़ी मठिया से चोरी कि गई राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति बरामद किया गया एवं राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी में शामिल चार चोरो को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद राधा-कृष्ण भगवान कि मूर्ति कि पहचान बड़ी मठिया के पुजारी सह वादी धर्मनाथ मिश्रा के द्वारा किया गया।