Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कस्बा महराजगंज मे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की गयी युवक की निर्मम हत्या के मुख्य षडयन्त्रकर्ता समेत कुल 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

 कस्बा महराजगंज मे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की गयी युवक की निर्मम हत्या के मुख्य षडयन्त्रकर्ता समेत कुल 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


बहराइच थाना हरदी पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वांछित की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री रवि खोखर के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री कमल शंकर चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज मे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सुनियोजित षडयन्त्र के तहत साम्प्रदायिक उन्माद फैलाते हुये एक युवक की बर्बर्तापूर्ण तरीके से निर्मम हत्या की घटना कारित करने व महराजगंज कस्बे मे आगजनी, लूट व तोड़‌फोड़ की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 369/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 103(2),249,61(2) BNS व 3/25/30 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 380/24 धारा 191(2), 191(3),324(4),324(5),326(G),109,309(4) BNS पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के अनावरण के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में क्षेत्र की तमाम दुकानो व मकानो पर लगे हुये सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त विडियो साक्ष्य व अन्य तकनिकी व डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम से घटना मे शामिल अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी हेतु गहराई से की गयी छानबीन आदि विवेचनात्मक कार्यवाही से घटना मे पूर्व से नामजद, प्रकाशित व गिरफ्तार अभियुक्तगण के अतिरिक्त घटना के मुख्य साजिशकर्ता के रूप मे शकील अहमद उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच का नाम प्रकाश मे आया है। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना के मुख्य षडयन्त्रकर्ता शकील उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम उपरोक्त तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने में संलिप्त अन्य 05 व्यक्तियों के साथ कुल 06 नफर अभियुक्तगण को आज दिनांक 10.11.2024 को हिरासत पुलिस लेकर रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अब तक की विवेचना के क्रम में तीन अन्य अभियुक्तगण 01. सैफ अली पुत्र अनवर, 02. जावेद पुत्र राशिद खान, व 03. शोएब पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा महाराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच का भी घटना मे शामिल होना पाया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हत्या की घटना मे संलिप्त शेष अभियुक्तगण 01. सैफ अली पुत्र अनवर, 02. जावेद पुत्र राशिद खान, 03. शोएब पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा महाराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभावी निर्देश देने के साथ साथ प्रत्येक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रुपये 10000/- (दस हजार) की राशि का पुरस्कार भी घोषित किया गया है।


 पुलिस टीमः-


1. थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी थाना हरदी जनपद बहराइच

2. का0 संदीप कुमार थाना हरदी जनपद बहराइच ।

3. का0 विवेक पाल थाना हरदी जनपद बहराइच ।

4. म० का० प्रियंका राठौर थाना हरदी जनपद बहराइच ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies