हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गरखा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के महज 24 घंटे में सफल उद्भेदन कर घटना में संलिप्त 02 नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
सदर डीएसपी राज किशोर सिंह ने रविवार को पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 15 नम्बर 2024 को समय करीब 23:15 बजे गरखा थाना को सूचना मिली की जासो सती पोखरा नियर नवरंग होटल के सामने एक व्यकि की दुर्घटना हो गयी है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु घटना स्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है, अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई है। गरखा पुलिस टीम के द्वारा उसे सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस संबंध में मृतक के परिजन के फर्दब्यान के आधार पर गरखा थाना कांड संख्या-712/24, दिनांक-16.11.24 धारा 103 (1) / 103 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। घटना के सफल उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा महज 24 घंटे के अंदर इस कांड का सफल उभेदन करते हुए घटना में शामिल 02 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान कांड में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा कांड में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में बताया जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. गुड्डू कुमार, पिता- स्व० राज कुमार चौधरी, सा०- कुलदीपनगर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण। 2. अनुप कुमार, पिता- स्व० संजय श्रीवास्तव, सा०- गोपालपुर, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण।
> मृतक राजा शर्मा का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. सोनपुर थाना कांड सं0-63/18, दिनांक-26.01.2018, धारा-365 भा०द०वि० ।
2. दरियापुर थाना कांड सं0-349/17, दिनांक 30.12.17, धारा-392 भा०द०वि० ।
3. अमनौर थाना कांड सं0-130/19. दिनांक-17.05.19, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं
25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
4. रेल छपरा कचहरी कांड सं0-18/24, दिनांक धारा-341/323/356/379/34 भा०द०वि० । 5. नगर थाना कांड सं0-77/18, दिनांक-13.02.18, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. गुड्डु कुमार -
मुफ्फसिल थाना कांड सं0-33/24, दिनांक-22.01.24, धारा-30 (ए) बि०म०नि०अ० । 2. अनुप कुमार
मुफ्फसिल थाना कांड सं0-140/23, दिनांक-22.02.23, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
> बरामद सामान :-
1. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल- 01.
. घटना में प्रयुक्त मोबाइल- 02 2
3. खोखा- 07
4. पिलेट- 01
> छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
1. अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1
2. पु०नि० शशिरंजन कुमार थानाध्यक्ष, गरखा थाना ।
3. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2 जिला आसूचना इकाई, सारण।
4. पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, सारण।
5. पु०अ०नि० अजीत कुमार, गरखा थाना ।
6. पु०अ०नि० संजय कुमार भारती, गरखा थाना ।
7. पी०टी०सी० मो० कैयुम, गरखा थाना ।
8. पी०टी०सी० अजय प्रजापति गरखा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।