गोरखनाथ इलाके में सरेराह लड़की का मोबाइल छीनकर बाइक सवार हुए फरार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर गोरखनाथ इलाके के ललितापुरम कॉलोनी में शनिवार की शाम दादी के साथ मंदिर से पूजा कर लौट रही युवती के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
शोर मचाने पर जबतक आसपास के लोग जुटते वह रामनगर, पंचपेड़वा की तरफ फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। ललितापुर कॉलोनी निवासी श्यामकरन तिवारी की पत्नी कमलावती देवी शनिवार शाम को अपनी नतिनी नेहा त्रिपाठी के साथ सिंचाई विभाग के पास स्थित मंदिर में पूजा करने गईं थीं। पूजा कर आते समय नेहा अभी वह मंदिर से कुछ दूर ही आगे बढ़ी थीं कि पीछे से आए बाइक सवार हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए।