हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर की बैठक जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,उन्होंने प्रशिक्षकों से बच्चों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिय।
बैठक में महात्मा गाँधी इंटर कालेज गोरखपुर में 26 से 28 नवंबर तक जिला स्काउट रैली किये जाने का निर्णय लिया गया,इसके पूर्व सभी तहसीलों में रैली करा लेने का निर्णय हुवा है, सीबीएससी एवं आइसीयससी बोर्ड के स्कूलों एवं कस्तूरबा विद्यालयों की टीम भी जिला रैली में सम्मिलित किये जाने का निर्णय हुवा,बीयसजी ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 01दिसंबर को एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली की परीक्षा जिला स्काउट रैली के साथ करने का निर्णय हुआ।
बैठक का संचालन करते हुवे जिला आयुक्त स्काउट डा दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियों को गति देकर बच्चों में अनुशासन,मानव सेवा,देश प्रेम की भावना विकसित करने का आह्वाहन किय।
बैठक में प्रदेश संस्था के प्रतिनिधि के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश सैनी,अचिंत्य लाहिड़ी,जिला सचिव रंजना राय,ओम प्रकाश सिंह,डा महेश कुमार सिंह,श्रीराम मिश्र,गिरिजेश पाण्डेय,ज्ञानेंन्द्र ओझा,जफर अहमद खान,नीरज श्रीवास्तव,दीन दयाल गुरु जी,रीना सिंह,अर्चना चौधरी,प्रियंका यादव,अजय कुमार सिंह, इशरत सिद्दीकी,प्रतिमा शुक्ला,राजेश चौधरी,सुषमा त्रिपाठी,चंद्रकांति गुप्ता,शशांक पाण्डेय,राजू मौर्या,शिवेंद्र गोपाल,आदित्य यादव, श्याम आदि पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड शामिल रहे।