Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

लापरवाही- आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिला कीड़ों युक्त पुष्टाहार।

 लापरवाही- आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिला कीड़ों युक्त पुष्टाहार।



जसवंतनगर/इटावा। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा नवजात शिशुओं को हष्ट-पुष्ट रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किए जाने वाले आहार की सरकारी कल्याणकारी योजना को अधिकारी व कर्मचारी किस प्रकार पलीता लगा रहे हैं इसकी बानगी ग्राम महलई स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर देखी जा सकती है।

               ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि गांव के इन आंगनवाड़ी केंद्रों से कीड़े पड़ा हुआ बदबूदार पुष्टाहार बांटा जा रहा है शिकायत करने पर आंगनबाड़ी कर्मचारी उल्टे डांटते डपटते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन खोले भी नही जाते हैं। सोमवार को 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ा हुआ था कोई नहीं मिला। गांव में जाने पर गांव के ही कपिल शाक्य, श्यामा देवी मालती, गंगोत्री, प्रियंका, बृजेश ने बताया कि आधा किलो दलिया के साथ कभी रिफाइंड मिलता है कभी चने की दाल मिलती है। महीने भर डिस्ट्रीब्यूशन नहीं होता है माल आ जाता है किंतु रखा रहता है इस बार भी एक महीने पहले का स्टॉक रखा था और बारिश से पहले एक स्टॉक आया तब दोनों स्टॉक ऑने पर दोनों को मिलाकर डिस्ट्रीब्यूशन हुआ। भीगा हुआ बदबूदार यह पुष्टाहार सब को बांटा गया, कुछ ज्यादा खराब हो गया था उसको शायद फेंका गया है।

          बताते हैं कि क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार के मामले में भारी लापरवाही बरती जा रही है तथा संबंधित अधिकारी गांव में जांच करने भी नहीं पहुंचते हैं जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मनमानी कर रही है। बताते हैं कि आंगनबाड़ी के पुष्टाहार का स्टॉक ऐसे स्थान पर रखा जा रहा है जो मौसम के हिसाब से पूरी तरह असुरक्षित है जिस कारण 2 महीने का पुष्टाहार बुरी तरह भीग गया था और उसे खराब स्थिति में लोगों को बांटा व फेंका गया है।  प्रशासन को इस पुष्टाहार का सैंपल लेकर कार्यवाही की जानी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies