Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

नेता चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए, जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है (विनोद राय) उन्हें चुनिए रुपेश

Top Post Ad

 यांत्रिक कारखाना गेट पर पहुंचकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने PRKS की आमसभा को सम्बोधित कर समर्थन दिया




    नेता चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए, जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है (विनोद राय) उन्हें चुनिए  रुपेश


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल यांत्रिक कारखाना गेट पर पहुंचकर PRKS की आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन, सातवें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.68 से 3.68 किया जाना, डेढ़ साल का फ्रीज एरियर, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को क्रमशः 65-70-75 पर 5%,10%,15% की वृद्धि कराना और केंद्र एवं राज्य के सभी रिक्तियां भरने प्राइवेटाइजेशन बंद कराना ही NJCA का उद्देश्य है और इसके लिए PRKS एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हमेशा संघर्ष किया है और तब-तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक ये सभी मांगें पूरी नहीं होती। विनोद राय (PRKS) इस लड़ाई में शामिल रहा है। इसलिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पूरी ताकत से इनके साथ है।

      सभा को रुपेश श्रीवास्तव, विनोद राय,अशोक पाण्डेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, इजहार अली, राजेश मिश्र, दीपक चौधरी,देवेश सिंह,ओपी सिंह, दिनेश तिवारी,एल डी भट्ट, चन्द्र शेखर, मधुबाला,अंशुमाल पाठक, कामेश्वर राय, लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, सविता,मालिंदी, बीना सिंह,नर्मदा, पुष्पा, मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी,जय प्रकाश सिंह, निशांत यादव,अवध बिहारी पाण्डेय, अनिल दुबे आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies