हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई )26 नवंबर 2024*
जिसमें सीएम डैशबोर्ड पर निम्न श्रेणी रैंक वाले कार्यक्रमों को लेकर विभागों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी।
जिसमें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा विभाग वार प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिसमें दैनिक विद्युत आपूर्ति ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, डे एनआरएलएम, मनरेगा, आर ई डी विभाग द्वारा भवन निर्माण, एंबुलेंस सेवा 108, जल जीवन मिशन,फैमिली आईडी इत्यादि को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रगति में सुधार करने तथा ए प्लस श्रेणी प्राप्त करने एवं प्रदेश के टॉप फाइव जिलों में तथा प्रदेश में नंबर वन आने को लेकर प्रयास करने के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके उपरांत आइजीआरएस की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक को लेकर विभाग वार जानकारी प्राप्त की गयी आईजीआरएस संदर्भ को लेकर भी चर्चा की।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में न जाए निर्धारित तिथि से चार दिन पूर्व ही उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
आईजीआरएस पटल सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की बैठक बुलाने को लेकर भी निर्देशित किया तथा शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को लेकर उन्हें निर्देशित कराना सुनिश्चित करें।
पी प्लस 4 को लागू किया जाए तथा मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से वार्ता करें एवं शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीएफओ अभिनव राज, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ,डिप्टी कलक्टर निधि पटेल परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह जिला विकास अधिकारी राम आशीष ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक ,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।