थाना हरैया पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित तीन अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 21.11.2024 को थाना हरैया पर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/2024 धारा- 305(A)/331(4) BNS थाना हर्रैया से संबंधित अभियुक्त 1. माता प्रसाद उर्फ मोनू गौड़ पुत्र स्व0 शोभाराम निवासी ग्राम अटवा थाना हर्रैया (24 वर्ष) 2. विनय भास्कर पुत्र हरिशंकर निवासी एकडांगी थाना हरैया को खम्हरिया गंगाराम मोड़ से आज दिनांक 23.11.2024 को समय करीब 09:30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशादेही पर चोरी का एक अदद बैट्री, एक अदद इनवर्टर, एक अदद स्टेबलाइजर, एक अदद गैस सिलेंडर व एक अदद चादर बरामद हुआ। अभियुक्तों ने चुराए हुए सिलेंडर को विजय कुमार मोदनवाल पुत्र माता प्रसाद मोदनवाल निवासी राजघाट थाना हरैया को बेच दिया था जिसे विजय कुमार मोदनवाल उपरोक्त के कब्जे से बरामद किया गया। इस बरामदगी के आधार पर विजय कुमार मोदनवाल को भी हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री तहसीलदार सिंह जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 शेषनाथ गौड़ थाना हरैया जनपद बस्ती।
3.कां0 योगेश यादव, कां0 विशाल चौधरी, कां0 पवन यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।