अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों के पैरोंकार, सम्मन सेल व माॅनीटरिंग सेल के अधिकारी/ कर्मचारी गण के साथ गोष्टी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर आज दिनांक 11.11.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री हवलदार सिंह यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों के पैरोंकार, सम्मन सेल व माॅनीटरिंग सेल के अधिकारी/ कर्मचारी गण के साथ गोष्टी की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/बी0डब्ल्यू/एन0बी0डब्ल्यू0 आदि आदेशिकाओं का सुदृण एवं त्वरित तामीला गूगल शीट एप फीड कर अपडेट करना व संबंधित गवाह का सम्यक तामिला उपरांत गूगल शीट एप के माध्यम से फीड करते हुए न्यायालय समय से वापस करना।
अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में प्रशिक्षित कर्मी द्वारा गूगल शीट एप पर नियमित तामीला फीड करने व उसे अपडेट करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस गूगल शीट एप से गंभीर,सनसनी खेज एवं महिला संबंधी अपराधों में त्वरित न्याय प्रकिया के तहत सजा दिलाए जाने हेतु गवाहों की न्यायालय में उपस्थिति और अधिक सुदृण एवं पारदर्शी बनायी जा सकेगी।
इस दौरान माॅनीटरिंग सेल प्रभारी श्री ओम प्रकाश चौहान, प्रभारी सम्मन सेल व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।