थानेदार के में मुस्तैदी होने के कारण चोर पकड़ा गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 गौरव ग्रोवर जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षु उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा द्वारा मु0अ0सं0 621/2024 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण 1. छोटू उर्फ महफूज रजा पुत्र मुनीर अहमद उम्र 34 वर्ष 2. हिदायतउल्ला उर्फ रोशन उर्फ कचालू पुत्र वजीउल्ला उम्र 28 निवासीगण रसूलपुर अजयनगर वार्ड नं0 55 थाना गोरखनाथ गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी का 6015 रुपया बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 09.11.2024 को श्री तलत अहमद पुत्र श्री मकबूल अहमद निवासी रसूलपुर अजय नगर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 07.11.2024 की रात्रि में आवेदक के जनसेवा केन्द्र दुकान में रात्रि में दरवाजा तोड़कर घुसकर गल्ले में रखा लगभग 12000 रुपये चोरो द्वारा चुरा लिया गया जानकारी पर उक्त घटना छोटे पुत्र समीउल्लाह उर्फ मुन्ना द्वारा अपने दो साथियों द्वारा किया गया है, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 621/2024 धारा 305(ए)/331(4) बी0एन0एस0 बनाम- 1.छोटे पुत्र स्व0 समीउल्लाह उर्फ मुन्ना निवासी अज्ञात 2.दो लड़के नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रशिक्षु उ0नि0 संदीप कुमार को सुपुर्द हुआ। उ0नि0 संदीप कुमार मय हमराहियान के आज दिनांक 10.11.2024 को मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये रुपयों की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. छोटू उर्फ महफूज रजा पुत्र मुनीर अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी रसूलपुर अजयनगर वार्ड नं0 55 थाना गोरखनाथ गोरखपुर 2. हिदायतउल्ला उर्फ रोशन उर्फ कचालू पुत्र वजीउल्ला उम्र 28 निवासी रसूलपुर अजयनगर वार्ड नं0 55 थाना गोरखनाथ गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनकी तलाशी से ली गयी तो अभियुक्त छोटू उर्फ महफूज रजा पुत्र मुनीर अहमद के पास से चोरी के 1985 रुपये तथा अभियुक्त हिदायतउल्ला उर्फ रोशन उर्फ कचालू पुत्र वजीउल्लाह के पास से चोरी 4030 रुपये कुल 6015 रुपये बरामद । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएसएस की बढ़ोत्तरी गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2 प्रशिक्षु0 उ0नि0 संदीप कुमार, थाना गोरखनाथ गोरखपुर
3 का0 अशोक कुमार यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4 का0 दीपक कुमार यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
5 का0 बृजेश कुमार थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर