हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोनपुर मेला में विभागीय प्रदर्शनी का किया उद्धाटन
इस प्रदर्शनी एवं विभाग द्वारा कराये जा रहे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मेला में आने वाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी:- मंत्री
विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मनोरंजक तरीके से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।माननीय मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री माहेश्वर हजारी ने शनिवार को सोनपुर मेला में लगाये गए विभागीय प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस मेले में पूर्व के वर्षों से ही विभिन्न माध्यमों से सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। इस वर्ष विभाग द्वारा मेला में लगाये गये प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही प्रतिदिन विभाग से सम्बद्ध कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्य सांस्कृतिक मंच पर भी विभाग के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों तक जानकारी पहुँचा कर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत माननीय मंत्री ने मुख्य सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला जत्था की प्रस्तुति का अवलोकन किया तथा कलाकारों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार श्री वैभव श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर श्री आशीष कुमार , उपनिदेशक जनसंपर्क सारण प्रमंडल रविन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, विभागीय कर्मी, कला जत्था के सदस्यगण उपस्थित थे।