आगरा बिग ब्रेकिंग
बन्द मकानों का ताला तोड़कर अलग अलग जगहों पर चोरियों की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 03 शातिरों को किया गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को लिया गया अभिरक्षा में.....
एकता चौकी के तेज तर्रार चौकी प्रभारी निलेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ 6 चोरियों का किया खुलासा
चोरियों की घटनाएं
दिनांक 03-04.11.2024 को प्रीति विहार ग्राम कहरई।
दिनांक 04-05.11.2024 को निधि मेडिकल का पास प्रीति विहार कॉलोनी।
दिनांक 12-13.10.2024 में राजेश्वर धाम स्थित पास फार्म हाउस के पास।
दिनांक 12.11.2024 को गोपी वाटिका के पास में जंगजीत नगर।
दिनांक 29.11.2024 को धोबी मौहल्ला दुर्गा नगर कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
दिनांक 10.11.2024 को विभव नगर में भी की थी। वो लोग चोरी के माल को अन्जान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी का बहाना कर बेक दिया करते थे।
थाना ताजगंज का मामला