पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर उनके फोटो पर माल्यार्पण किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर उनके फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल्लित किया गया तथा इस अवसर पर उनके सुविचारों को याद करते हुए मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारीगण को सुशासन पर अटल जी के सुविचारों का व्याख्यान किया गया। साथ ही साथ उच्चाधिकारी गण के आदेश निर्देश के क्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर अपराध की जानकारी व उससे बचने के उपाय एवं नई संहिता में महिलाओं और बच्चों के संरक्षण विषयक प्राविधानों की जानकारी को महिला बीट आरक्षी एवं सहयोगी टीम के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु अवगत कराया गया । इस अवगत पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक संदीप राय व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।