हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 25 दिसम्बर 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दस हजार एम- पैक्स डेयरी एवं मत्स्य सहकारी समितियों के केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन एवं सहकार से समृद्धि का सजीव प्रसारण एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम सजीव प्रसारण देखा गया तथा उसके उपरांत मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा हरेन्द्र सिंह रिंकू का एआर कॉपरेटिव वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सहकार से समृद्धि के अंतर्गत ग्रामीण विकास और आर्थिक समृद्धि पर जोर दिया जा रहा है हमारे माननीय मंत्री अमित शाह जी द्वारा सहकारिता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में बहुत बदलाव आया है। जिस मकसद से समितियों का गठन किया गया है उसी पॉजिटिव सोच के आधार पर अच्छा कार्य करें। जिस प्रकार शासन सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ रही है उसी प्रकार आप सभी भी कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा एम- पैक्स, डेरी मत्स्य को लेकर शुभारंभ किया है हमको भी चिंतन करना चाहिए सहकारी समितियां के माध्यम से आगे बढ़ा जा सकता है । जनपद संभल में अपार संभावनाएं हैं डेरी उद्योग में अधिक से अधिक समिति बने समूह को भी इसमें शामिल किया जाए जिससे कि समूह की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सके और उन्होंने कहा कि समितियां के माध्यम से ईमानदारी एवं कर्तव्य पालन करते हुए इसके माध्यम से आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है । नदी, तालाबों को मत्स्य के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत में मत्स्य सहकारी समिति बनाई जाएं । प्रत्येक गांव के किसानों को सहकारी समितियां से जोड़ना चाहिए ।
इसके उपरांत जनपद में बनाई गई दो नई डेरी समितियां को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा गौरव एवं अशोक कुमार को दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अन्तर्गत निबंधन प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।
इस अवसर पर एआर कोऑपरेटिव वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय, दुग्ध निरीक्षक गोविन्द सिंह, मत्स्य निरीक्षक बी- पैक्स समितियों के सभापति, सचिव एवं समितियों के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।