40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना सुजौली पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये कड़े दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्री हीरालाल कन्नौजिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुजौली श्री हरीश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 कुश कुमार मय हमराह का0 बिपिन कुमार ,का0 मनीष कुमार यादव ,का0 प्रमोद पाल, का0 अमरजीत यादव व का0 पन्नेलाल द्वारा आज दिनांक 18.12.2024 को अभियुक्त 1.मिथुन s/o लाल बिहारी निवासी कुडकुडी कुआँ दा0 चहलवा थाना सुजौली जनपद बहराइच 2.सत्येन्द्र उर्फ बाबू s/o जयराम निवासी विजयनगर दा0 चहलवा थाना सुजौली जनपद बहराइच मय 2 अदद प्लास्टिक के गैलन में 40 ली0 अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, एक प्लास्टिक की बोरी मे सफेद पाइप, प्लास्टिक का मग, प्लास्टिक की कुप्पी, पतीला, 200 ग्राम नौसादर, 500ग्राम यूरिया के साथ चहलवा घाट के पास रेत में नदी के किनारे दूरी लगभग 14 किमी0 पश्चिम दिनांक 18.12.2024 समय 00.30 बजे माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का पालन कर गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/2024 धारा 274 बीएनएस व 60, 60(2) अबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । 500 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. उ0नि0 श्री कुश कुमार
2. आरक्षी विपिन कुमार
3. का0 मनीष यादव
4. का0 प्रमोद पाल
5. का0 पन्नेलाल
6. का0 अमरजीत यादव