हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिला स्तरीय टीम ने मटियार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एनक्यूएएस की तैयारी की समीक्षा
•राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत किया जाना है सर्टिफाइड
* असेस्मेंट के दौरान के पायी गयी कमी को दुरुस्त करने का दिया मार्गदर्शन
* राज्य स्तरीय टीम जल्द करेगी असेस्मेंट
छपरा। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण को लेकर जिला स्तरीय टीम ने सारण जिले के मांझी प्रखंड के मटियार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का आंतरिक मूल्यांकन और समीक्षा किया गया। सारण के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी सह इंचार्ज डीसीक़्यूए रमेश चंद्र कुमार के द्वारा असेस्मेंट किया गया। इस दौरान आरपीएम प्रशांत कुमार ने एनक्यूएएस के चेकलिस्ट के अनुसार व्यवस्था को सदृढ करने का मार्गदर्शन दिया। मटियार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत तैयार कर लिया गया है। जल्द राज्य स्तरीय टीम द्वारा इसका मूल्यांकन किया जायेगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रहीं है। आरपीएम के द्वारा कई बिंदुओं पर गहनता से जाँच की गयी। साथ डाक्यूमेंट्स का भी असेस्मेंट किया गया, जो कमी पायी गयी है उसे पूरा करने को कहा गया।
एनक्यूएएस से प्रामाणीकरण से मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं :
आरपीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि एचडब्ल्यूसी को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण मिलने से स्थानीय स्तर पर मिलने वाली 12 तरह की स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखता है। लेकिन एएनसी, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन, आउटरीच में होने वाले कार्यक्रम का विस्तार होगा। मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन होने से उक्त संस्थान पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार होगा। साथ ही केंद्र पर व्यवस्थाओं में सुधार होगा। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ेगा।स्थानीय स्तर पर क्लीनिकल सर्विस, क्वालिटी इंप्रूवमेंट सर्विस व डॉक्यूमेंटेशन का कार्य किया जा चुका है। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के बाद गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए मिलने वाली सुविधाओं से स्थानीय लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।
उच्च गुणवत्ता के साथ उचित सलाह और उसका सही उपचार मिले :
डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत, स्वास्थ्य सेवाओं के सभी पहलुओं जैसे- चिकित्सा, नर्सिंग, और रोगी देखभाल की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप तैयार किया जाता है। ताकि स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले सभी मरीजों को उच्च गुणवत्ता के साथ उचित सलाह और उसका सही उपचार मिल सकें। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि मरीजों और स्वास्थ्य संस्थानों के बीच विश्वास का निर्माण करता है। जब मरीजों को यह विश्वास हो जाता है कि वह उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं, तो उनकी संतुष्टि बढ़ती है।
हेल्थ वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध है ये सुविधाएं :
मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 151 प्रकार का दवा, 14 प्रकार के जाँच की सुविधाएं, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन की सेवा, ओपीडी, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, पीने का पानी, हर्बल गार्डन, शौचालय, अग्निश्मन यंत्र के साथ स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है। इस मौके पर सीएचओ प्रियंका, बीएचएम राम मूर्ति, आरपीएमयू से मनोज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, बीएमएनई, एएनएम वंदना समेत अन्य मौजूद थे।