हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में देशी पिस्टल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
01 देशी पिस्टल, 02 मैग्जीन, 05 जिन्दा कारतुस, 01 चाकू एवं 01 चार पहिया वाहन किया गया जप्त
छपरा शहर में मंगलवार को नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मजहरूल चौक के पास जिला पार्षद आवास से पूरब सड़क पर एक काले रंग का महिन्द्रा थार में 02 व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए बताये स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 देशी पिस्टल, 02 मैग्जीन, 05 जिन्दा कारतुस, 02 चाकू एवं 01 चार पहिया वाहन जप्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में नगर थाना कांड सं0-726/24 दिनांक-17. 12.24, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।