Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में अपनी भूमिका का निवर्हन करेंगे पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म के सदस्य

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




नाइट ब्लड सर्वे और दवा सेवन के प्रति समुदाय में फैलाएंगे जागरूकता


इनई एचडब्ल्यूसी पर बनाया गया है पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म


सीफार संस्था कर रही है तकनीकि सहयोग


पंचायती राज के जनप्रतिनिधि-जीविका और एनवाईके के सदस्यों को किया गया है शामिल


छपरा। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने में पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म के सदस्यों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। प्लेटफार्म के सदस्यों ने बैठक कर यह संकल्प लिया है कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करेंगे। इसको लेकर सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के इनई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म का कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान विभिन्न हितधारकों ने पीएसपी सहयोग के लिए अपनी-अपनी भूमिका का निर्धारण किया। बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। सरपंच पति व पूर्व सरपंच चंद्रकिशोर सिंह  ने ग्राम कचहरी बैठक और आम सभा के दौरान सामाजिक जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई। इसके अतिरिक्त, भविष्य में प्रचार गाड़ी और आम बैठकों के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का प्रस्ताव रखा गया। जीविका की सीएम बिन्दू देवी और सोनी कुमारी द्वारा अपनी साप्तातिक मासिक मीटिंग से सामाजिक जागारुकता फैलाने की बात कही गयी। इसमें नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों और ग्रामीण चिकित्सक, विकास मित्र, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका का भरपूर निवर्हन करने का आश्वासन दिया। विदित हो कि सारण जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तर पर यह प्लेटफार्म विकसित किया जा रहा है। जिसमें सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के द्वारा तकनीकि सहयोग किया जा रहा है। इस बैठक में सरपंच पति एवं पूर्व सरपंच चंद्रकिशोर सिंह, पंच मुकेश कुमार, सदस्य पंकज सिंह, एनवाइके सदस्य विवेक कुमार, विकास मित्र प्रभावति देवी, ग्रामीण चिकित्सक ध्रुव शर्मा एएनएम आरती कुमारी, आशा मीना देवी, सीता देवी, सेविका लक्ष्मीणा देवी, जीविका से बिंदू देवी, सोनी कुमारी, सीफार के प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे। 


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जायेगा जागरूक:

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर समुदाय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। यह नुक्कड़ नाटक नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया जायेगा। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है। नुक्कड़ नाटक एक प्रभावशाली और सरल तरीका है, जिसके माध्यम से जागरूकता अभियान को आम लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इस नाटक में पात्रों के माध्यम से फाइलेरिया की पहचान, बचाव और उपचार के तरीकों पर रोशनी डाली जाएगी। साथ ही, यह लोगों को फाइलेरिया की गंभीरता और इसे समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा। नेहरू युवा केंद्र के  प्रतिनिधि विवेक कुमार ने बताया कि इस नाटक के जरिए हम युवाओं और समुदाय के अन्य सदस्यों को न सिर्फ फाइलेरिया के बारे में बताएंगे, बल्कि उन्हें इसके उन्मूलन के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी प्रेरित करेंगे। नेहरू युवा केंद्र का यह प्रयास फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

एकजुट होकर कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया:

पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म के सदस्य इस अभियान को अपने सामूहिक प्रयासों से सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, ताकि फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी को जिले से समाप्त किया जा सके। इस बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पीएसपी के सदस्यों ने अपनी भूमिका तय की और एकजुट होकर कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान, विभिन्न हितधारकों ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में अपनी-अपनी जिम्मेदारियां तय कीं। पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म के सदस्य फाइलेरिया के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाने, रोगियों की मदद करने और उपचार के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies