Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना छावनी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अवैध कच्ची शराब के उत्पादन/बिक्री व निष्कर्ष के रोकथाम हेतु की गई प्रभावी कार्यवाही

Top Post Ad




हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


बस्ती थाना छावनी व आबकारी विभाग आज दिनांक 28.12.2024 को थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह मय हमराह, व चौकी प्रभारी विक्रमजोत श्री रितेश कुमार सिंह मय हमराह के  तथा आबकारी विभाग से आब0 निरीक्षक श्री अंगद कुमार गौड़ क्षेत्र 2 बस्ती मय हमराह, आब0 निरीक्षक सुनील कुमार क्षेत्र 1 बस्ती मय हमराह, आब0नि0 महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र 4 भाग 2 मय हमराह व प्रवर्तन टीम के निरीक्षक शत्रुघ्न वर्मा मय हमराह पुलिस बल के  मांझा क्षेत्र छतौना में दबिश दी गई, दबिश के दौरान पुलिस व आब0 विभाग के संयुक्त टीम द्वारा करीब 5 कुंटल लहन नष्ट किया गया, शराब बनाने की 4 भट्ठियों को नष्ट किया गया,आसपास तलाश से तकरीबन 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ । आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम की इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के उत्पादन व बिक्री पर अंकुश लगाया गया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies