थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गायब मोटरसाइकिल को बरामद कर वाहन स्वामी को सकुशल सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती दिनाँक 01.12.2024 को शिकायतकर्ता अर्जुन चौहान पुत्र सहदेव चौहान सा0 नाथपुर पाण्डेय थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के शिकायती प्रा0 पत्र, कि उनका मोटरसाइकिल गायब हो गया है, के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल UP42 M 6901 को बरामद कर शिकायतकर्ता को सूचना देकर बुलाकर वाहन सुपुर्द कर रुकसत मुहाल किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 दिलीप कुमार सोनी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. का0 जितेन्द्र प्रताप यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।