Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

प्रधान आरक्षक ने टीआई को भेजा मैसेज,दो स्टार वाला ऊपर चला गया, अब तीन स्टार वाला भी वहीं जाएगा

 प्रधान आरक्षक ने टीआई को भेजा मैसेज,दो स्टार वाला ऊपर चला गया, अब तीन स्टार वाला भी वहीं जाएगा



राजगढ़। ब्यावरा शहर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा निलंबित कर दिया। यह निलंबन हवलदार मीणा द्वारा एसपी और टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मोबाइल पर अनर्गल बात कर अनुशासनहीन संदेश करने पर किया गया है। जिसमें लिखा कि मेरी बिना गलती के गैरहाजिरी लगा दी। मुझे बहुत दुख हो रहा। शायद ऊपर जाएगा अब यह, आपका एक दो स्टार वाला (एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (वीरेंद्र धाकड़) उसके पास जाएगा।


जान से मारने की धमकी

धाकड़ अब गौतम के पास जाएगा, यह फाइनल लेख लिया जाए। आरक्षक ने सीधे तौर पर टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी, जिसमें कहा कि इसका हश्र भी दीपांकर गौतम जैसा ही होगा। एसपी ने बताया कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा विभाग में रहते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल वार्तालाप कर अनुशासनहीनता प्रदर्शित की है। अपने वरिष्ठ अधिकारियों को वॉट्सएप मैसेज के माध्यम से धमकी देकर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। इन्ही तथ्य को मद्देनजर प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


एसआई दीपांकर गौतम की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि एसआई दीपांकर गौतम की हत्या पचोर थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी। एसआई को कार को कुचल दिया गया था। अब प्रधान आरक्षक द्वारा टीआई को किए गए इस मैसेज को एसपी ने गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies