हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 30 नवंबर 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में पशुधन विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। उन्होंने गौशालाओं की विस्तारीकरण को लेकर समस्त खंड विकास अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के निकट ग्राम घासीपुर गौशाला का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है जिसको लेकर संबंधित विकासखंड अधिकारी को निर्देशित किया गया है की गौशाला को वृहद गौशाला के रूप में बनाया जाए।
सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
7 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक निराश्रित गोवंश संरक्षित अभियान चलाया जाएगा। उसकी तैयारी पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि गोचर भूमि पर चारा की बुवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने गौशालाओं के प्रस्ताव के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं के प्रस्ताव की प्रक्रिया यथा शीघ्र शुरू की जाए समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकायों में गौशालाओं के प्रस्ताव को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त गौशालाओं में भूसा एकत्र करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सहभागिता योजना में प्रगति कम पाए जाने को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन सहभागिता योजना का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की गोवंशों के द्वारा जनपद में अगर कोई घटना घटती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश संरक्षण की प्रगति को बढ़ाएं सर्दी की दृष्टिगत गौशालाओं में आवश्यक आधारभूत सुविधा को समय रहते हुए पूर्ण करना सुरक्षित करें।
गो पर्यटन को लेकर जिलाधिकारी में विस्तार पूर्वक चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में एक गो पर्यटन केंद्र बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश के कार्य को लेकर एक टीम के रूप में कार्य करें और जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिकाओं में भी गोवंश संरक्षण को लेकर एक अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की अधिकारियों को टीम बनाकर अन्य गौशालाओं की भ्रमण के लिए भेजें जिससे जनपद की गौशालाओं में सुधार हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।