प्रेमाग्नि में खुद को किया तबाह
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
देवरिया में प्रेमिका से फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात से आहत प्रेमी ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। यह घटना सुबह में भटनी कस्बे के हतवा नकहनी मोहल्ले में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं उसका फोन कब्जे में लेकर प्रेमिका से पूछताछ कर रही है।
भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी का बेटा असगर अली (21 वर्ष) बिजली मिस्त्री था। असगर की कॉल डिटेल से पुलिस ने जो जानकारी हासिल की उसके अनुसार, सोमवार देर रात असगर ने एक युवती जो उसकी प्रेमिका बताई जा रही है, को फोन किया।
लगभग पांच घंटे तक दोनों के बीच बातचीत होती रही। बातचीत के दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। फिर उसने ने वीडियो कॉल पर उसके सामने ही फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया।