ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती यातायात पुलिस आज दिनांक 18.12.2024 को प्रभारी यातायात श्री अवधेश तिवारी मय हमराह द्वारा यातायात जागरूकता के दृष्टिगत मनौरी चौराहा/ पटेल चौक/ बडेबन चौराहे, आदि पर गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन स्वामियों/ चालको को जागरुक किया गया तथा शास्त्री चौक से गांधीनगर तक पैदल गश्त कर सड़क किनारे खड़े वाहनों को सड़क से दूर खड़ा करने व शास्त्री चौक पर लगे फल/सब्जी के ठलों को सड़क से दूर हटाया गया। साथ ही प्रवर्तन के तहत कार्यवाही की गई।