Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक




जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई।


बताया गया कि दिनांक 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्राप्त दावा आपत्तियों का 24 दिसंबर तक निष्पादन किया जायेगा।मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची में जेंडर रेशियो में सुधार लाने हेतु अधिक से अधिक महिलाओं का नाम जोड़ने के लिये 10-15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में सभी राजनीतिक दलों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया।इसी तरह निर्वाचक सूची में युवाओं का नाम भी प्राथमिकता से जोड़ा जायेगा। साथ ही मतदाता सूची से मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम भी नियमानुसार हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी दो-तीन महीनों में निर्वाचक सूची को शुद्ध बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किया जायेगा। इसमें सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया।


सभी राजनीतिक दलों को प्रत्येक मतदानकेन्द्र स्तर पर मतदानकेन्द्र स्तरीय अभिकर्त्ता (बी एल ए) को नियुक्त करने का अनुरोध किया गया।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जमीनी स्तर पर समन्वय को लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर एवं प्रखंड स्तर पर भी बैठक की जायेगी। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ बीएलओ की भी बैठक की जायेगी ताकि निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया में जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।


बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies