Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सम्राट अशोक महान द्वारा निर्मित बौद्ध पर्यटन स्थली मझिया बदायूँ बुद्ध बिहार को मुक्त कराने हेतु जसद करेगा प्रदेशव्यापी बौद्ध विरासत बचाओ आंदोलन : क्रन्तिकारी गौरव सिंह

 सम्राट अशोक महान द्वारा निर्मित बौद्ध पर्यटन स्थली मझिया बदायूँ बुद्ध बिहार को मुक्त कराने हेतु जसद करेगा प्रदेशव्यापी बौद्ध विरासत बचाओ आंदोलन  : क्रन्तिकारी गौरव सिंह  





( योगी सरकार द्वारा आरएसएस के इशारे पर प्रशासन द्वारा अन्तर राष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली मझिया बदायूँ में स्थिति बुद्ध बिहार से बौद्ध भिक्षुओं के साथ अतिआपत्तिजनक ढंग से अपमानित करके बुद्ध बिहार से बाहर करने के बिरोध में जसद द्वारा योगी सरकार के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान  : जागरूक समाज़ दल जसद )   



आरएसएस द्वारा प्रशिक्षित कट्टर ब्राह्मणबादी योगी सरकार विश्व गुरु गौतम बुद्ध द्वारा निर्मित वैज्ञानिक बौद्ध धम्म से प्रेरणा लेकर विश्व बिजेता सम्राट अशोक महान द्वारा निर्मित बुद्ध बिहारों - बौद्ध स्मारकों , बौद्ध मठों को जातिबिशेष के हाथों में सौंप कर ब्राह्मणीकरण करने पर आमादा हैँ . जिसका ठोस प्रमाण उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के गाँव मझिया में विश्व बिजेता सम्राट अशोक महान द्वारा निर्मित अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध पार्यटन स्थली सुरज़ कुण्ड में स्थापित बुद्ध विहार में स्थापित गौतम बुद्ध की प्रतिमा को पुलिस प्रशासन द्वारा तोडना और बुद्ध विहार में रहने बाले बौद्ध भिक्षुओं को अतिआपत्तिजनक ढंग से अपमानित करते हुये उनका सामान बुद्ध विहार से बाहर फेक कर बुद्ध विहार बिहीन करना हैँ. जिला प्रशासन बिगत तीन दिन से बधायूँ के जनप्रतिनिधियों और विश्व गुरु एवं विश्व बिजेता वंशज़ों  , बहुजनों को भर्मित कर रहा हैँ . इंसाफ माँगने पर सिर्फ और सिर्फ झूठे आश्वाश्नों के अलाबा अन्य और कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ हैँ . जिससे यह आईने की तरह साफ हो जाता हैँ . कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पूर्ण नियंत्रण में प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा हैँ . विश्व धरोहर बदायूँ के बौद्ध पर्यटन स्थली को मुक्त कराने हेतु जसद योगी सरकार से पुनः लोकतान्त्रिक ढंग से अपील करता हैं . मात्र एक हप्ते के अन्दर योगी सरकार ने बुद्ध विहार को मुक्त नहीं कराया तो जसद प्रदेश व्यापी  " बौद्ध विरासत बचाओ जनआंदोलन  " करेगा . जन आंदोलन के दौरान होने बाली प्रत्येक स्तर की क्षति के लिए योगी सरकार और बदायूँ जिला प्रशासन स्वयं पूर्णरूप से जुम्मेदार होगा  . उक़्त बिचार जागरूक समाज़ दल जसद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रन्तिकारी गौरव सिंह ने आज दैनिक भाष्कार के साथ एक ख़ास मुलाक़ात के दौरान व्यक़्त किये हैँ . 



दैनिक भाष्कार के साथ ख़ास मुलाक़ात के दौरान जागरूक समाज़ दल जसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रन्तिकारी गौरव सिंह ने कहा हैँ कि आज से बदायूँ के जिला मुख्यालय पर विश्व गुरु  - विश्व बिजेता वंशज़ों, बहुजनों - बौद्ध धम्म प्रेमियों और अनुयायों का धरना - प्रदर्शन बुद्ध बिहार को मुक्त कराने हेतु आरम्भ हो गया हैँ . इस धरना - प्रदर्शन को जसद की तरफ से प्रत्येक स्तर का सहयोग - समर्थन प्राप्त रहेगा और जरूरत पड़ने पर उनके कदम से कदम मिलाकर निर्णायक संघर्ष भी किया जायेगा . योगी सरकार 16% विश्व गुरु - विश्व बिजेता वंशज़ों की करुणा को कायरता समझने की भूल बिलकुल न करे . क्योंकि सम्पूर्ण बिश्व का इतिहास कलिङ्गयुद्ध के कारनामों और वीरताओं के उल्लेख से भरा पड़ा हैँ . योगी सरकार विश्व बिजेता वंश के महान पूर्वज़ों के विश्व धरोहर बने इतिहास को एक बार जरूर पढ़ ले . इस लिए जसद योगी सरकार को एक बार पुनः अबगत कराना चाहता हैँ कि योगी सरकार 16% कोइरी वंश के शाक्य - कुशवाहा , सैनी - मौर्य आदि वंशज़ों के सब्र की सीमाओं को टूटने न दे अन्यथा भीषण दुष्यंपरिणाम झेलने होंगे . 


प्रेषित प्रतिलिपि  : सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ 


1 - सम्पूर्ण प्रिंट - इलेकटॉनिक - सोशल मीडिया भारत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies