हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान सम्भल जिले की 200 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री स्कूल किट वितरित की गई। कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह, निदेशक प्रो. संजय कुमार गर्ग, कुलसचिव श्री संजीव कुमार, प्रो. अमित सिंह, जिलाधिकारी सम्भल डॉ. राजेंद्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गोरख नाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र पाण्डेय और जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार के साथ महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष लव कुमार सर्राफ, सचिव अजय कुमार आयरन, उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, सदस्य यश कठेरिया, सदस्य सूर्य प्रकाश राजू और मनीष कुमार एवं प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभायमान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सम्भल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा, “अगर हमें समाज को सशक्त करना है तो शिक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। शिक्षित समाज ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। विश्वविद्यालय के माध्यम से इस कार्यक्रम को प्रदेश के नौ जनपदों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।” कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गोरख नाथ भट्ट ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सुदृढ़ करने के लिए एक सूक्ष्म किट प्रदान की। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये केंद्र शिक्षा और पोषण का आधार हैं और इन्हें सशक्त करना समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “शिक्षा को मजबूत करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दी गई किट उनके कार्य को और अधिक प्रभावी बनाएगी। यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।” इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक संसाधन प्रदान कर उनके कार्य को सशक्त बनाना और समाज के सभी वर्गों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाना है। ताकि शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया जा सके। आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए वितरित की किट में बच्चों के शिक्षण और खेल-कूद से संबंधित सामग्री शामिल थी। यह कार्यक्रम शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में समाज के विकास में इसकी प्रभावी भूमिका देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, डॉ. गीता, गौरव वार्ष्णेय, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, श्रीनिवास सिंह यादव, मनोज कुमार यादव, डॉ. बलवीर, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार, हीरालाल, ब्रजेश, देव, तेजपाल, पन्नालाल आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की प्रो. ज्योति पाण्डेय ने किया |