छात्रों को दिया संदेश नशा मुक्त बनाना है देश राहुल गोस्वामी
अलीगढ़ श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सांकरा में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया अभियान के तहत राहुल गोस्वामी पुत्र राकेश गोस्वामी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को नशे से दूर रहना नशा नहीं करना इत्यादि के बारे में संबोधित किया और बताया सभी छात्रों को अवगत कराया की नशा मुक्त बनना है नशा बीड़ी सिगरेट का होता अति खराब जला रहे हृदय तेरा छोड़ दे तू शराब, राहुल गोस्वामी ने बताया नशा की लत ने हमारे देश के नौजवानों युवाओं को बुरी तरह जकड़ लिया है युवा पीढ़ी नशे का शिकार होती जा रही है नशा एक ऐसी बुरी लत है जो हमारे सममूल्य जीवन को नष्ट कर देता है नशा करने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे परिवार और समाज पर बोझ बन जाता है साथ ही सभी को नशा मुक्ति करने का सभी छात्र-छात्राओं ने दृढ़ संकल्प लिया और पूर्ण विश्वास और भरोसे के साथ बताया हम अपने जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे और किसी अन्य सहयोगी क्लास सहपाठी को भी नशा नहीं करने देंगे प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताया समझाया श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त रहने के लिए शपथ ली और दृढ़ विश्वास के साथ संकल्प लिया