हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 21.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में साइबर थाना पुलिस द्वारा "डिजिटल वॉरियर" अभियान के अंतर्गत युवाओं को फेक न्यूज और साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने हेतु उ0प्र0 पुलिस के "डिजिटल वॉरियर" अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में किसान पीजी कॉलेज बहराइच में एक महत्वपूर्ण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता व सोशल मीडिया पर पुलिस के अच्छे कार्यों को प्रचारित करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को डिजिटल वॉरियर बनने के लिए फॉर्म वितरित किए गए जिससे कि वह इस अभियान का हिस्सा बन सकें और साइबर क्राइम व फेक न्यूज के खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर सकें। छात्रों को साइबर अपराधों और फेक न्यूज़ की रिपोर्टिंग के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें अपने परिवार और मित्रों को इन अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही युवाओं को इस अभियान में भागीदारी के लिए उत्साहित करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर "डिजिटल वॉरियर" के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित डिजिटल वॉरियर अभियान का उद्देश्य फेक न्यूज को फैलने से रोकना, साइबर अपराधों को कम करना और महिला सुरक्षा को बढ़ावा देना है जिसके क्रम में बहराइच पुलिस द्वारा युवाओं को प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने व साइबर अपराध में कमी लाने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।