गोतस्करी करने के आरोप में 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना खोराबार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा गोतस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उ0नि0 मधुरेश त्रिवेदी मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 621/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त अजय कुमार गौड़ को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
बताते चलें कि दिनांक 26.10.2024 को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वनस्पति मंदिर से 500 मीटर आगे चवरी मोड के पास पिकअप को चेक करने हेतु रोका गया तो पिकअप में बैठे 03 - 04 अभियुक्त पीछे से उतरकर भाग गये । 03 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया गया था । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी की टीम
1. उ0नि0 मधुरेश त्रिवेदी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. प्रशि0 उ0नि0 अर्जुन कुमार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर