गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है
जिले के मांझी थाना पुलिस टीम एवं एस०ओ ०जी०- 07 टीम द्वारा सारण जिला का पच्चीस हज़ार का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी 1. प्रणव सिंह उर्फ़ नौटंकी सिंह, पिता- चितरंजन सिंह, सा०- मुबारकपुर, थाना- मांझी, जिला- सारण को मांझी थानान्तर्गत ग्राम- मुबारकपुर से छापामारी कर बुधवार को गिरफ़्तार किया गया है । उक्त गिरफ्तार अपराधी को मांझी थाना कांड 43/23, दिनांक 05/02/23 धारा-147/148/149 /341/323/325/307/353/332/333 भा0द0वि0 में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1 प्रणव सिंह उर्फ़ नौटंकी सिंह, पिता- चितरंजन सिंह, सा०- मुबारकपुर, थाना- मांझी, जिला- सारण |
प्रणव सिंह उर्फ़ नौटंकी सिंह का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. मांझी थाना कांड सं०- 13/15, दिनांक 01/03/15, धारा-341/323/324/307/384 भा०द०वि० ।
2. मांझी थाना कांड सं०- 10/17, दिनांक- 23/05/17, धारा-341/323/337/504/34 भा0द०वि० ।
3. मांझी थाना कांड सं०-56/18, दिनांक- 13/03/18, धारा-399/402 भा0द0वि0 & 25(1-B)A 26/35 आर्म्स एक्ट |
4. मांझी थाना कांड सं०- 185/18, दिनांक- 16/07/18, धारा-399/402/120B भा0द0वि0 & 25(1-B)A26/35 आर्म्स एक्ट |
5. मांझी थाना कांड सं०- 106/20, दिनांक 07/05/20, धारा- 25 (1-B)A26/35 आर्म्स एक्ट |
6. मांझी थाना कांड सं०-340/20, दिनांक- 20/11/20, धारा 341/323/307/34 भा0द0वि0 & 27 आर्म्स एक्ट
7. मांझी थाना कांड सं०-372/20, दिनांक- 23/12/20, धारा-25(1-B)A26/35 आर्म्स एक्ट |
8. मांझी थाना कांड सं०-374/21, दिनांक- 23/10/21 धारा-341/323/324/379/504/ 34 भा0द०वि० |
9. मांझी थाना कांड सं०-43/23, दिनांक-05/02/23 धारा-147/148/149/341/323/325/307/353/332/333 भा०द०वि० |
10. मांझी थाना कांड सं०- 44/23, दिनांक 06/02/23 धारा-147/148/149/435/436/427/354 भा0द0वि0 |
11. मांझी थाना कांड सं०- 168/23, दिनांक- 04/06/23 धारा-302/120 (b)/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
1. पु०अ०नि० अमित राम थानाध्यक्ष, मांझी थाना
2. पु०अ०नि० प्रवीण कुमार
3. सि०/1228 सुजान सिंह
4. सि०/939 धीरेन्द्र कुमार
5. सि०/304 अरविन्द कुमार
6. चालक सि० लोकेश रंजन एवं थाना के अन्य कर्मी ।
* एस0ओ0जी0 - 07 टीम |