अलीगढ़ सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति के समाज की सेवा में तत्परता एवं लगातार उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था ने अपने 17वें रक्तदान शिविर के अवसर पर सम्मानित किया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने हौसला अफजाई करने के लिए हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर जन कल्याण समिति NGO के कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने रक्तदान करके हैंड्स फॉर हेल्प संस्था के 17वें रक्तदान शिविर मैं सहयोग किया हैंड्स फॉर हेल्प के सभी पदाधिकारीयों ने कोषाध्यक्ष का धन्यवाद किया अवसर पर संस्था के सचिव मुजफ्फर इक़बाल ने हैंड्स फॉर हेल्प संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा हैंड्स फॉर हेल्प संस्था समाज मैं बहुत उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य कर रही है उन्होंने संस्था के कार्य को सराहते हुए उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जो संस्था को सहयोग करते हैं इस अवसर पर हैंड्स फॉर हेल्प संस्था के डायरेक्टर डॉ सुनील साहब ने जन कल्याण समिति के समाज के कल्याण के लिए कपड़ा कंबल वितरण जैसे कार्यों की तारीफ की रक्तदान शिविर मैं सहयोग करने पर संस्था का आभार व्यक्त किया और समाज मैं बेहतर कार्य करने का लिए जन कल्याण समिति NGO को साथ लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया
जन कल्याण समिति को हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था सम्मानित किया
Tags
HumBhartiNews
humbhartinews live TV 24x7में आप सभी का स्वागत है देश विदेश की खबरों से आपको कराएंगे रूबरू ताकि आप समझे खबर की अंदर का सच समाज में सकारात्मक दिशा देने वाले समाचार
राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं । हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं। पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है । प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी । जय हिंद जय भारत
humbhartinewslive24x7@gmail.com