हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 31 दिसम्बर 2024
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की ओर से जनपद के लिए कुल 3296 कम्बल वितरण का लक्ष्य आया है जिसके अंतर्गत 2105 कम्बलों का वितरण कर दिया गया है शेष कम्बल भी शीघ्र वितरित कर दिये जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीएसआर के माध्यम से भी लगभग 1000 कम्बलों की व्यवस्था की गयी उनका भी वितरण किया गया है तथा 92 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है तथा अलाव जलाने की जियो टैग फोटो भी मंगाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि दिन में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा चंदौसी नगर पालिका के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्थाओं को चैक किये एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला एवं पुरुष के लिए अलग से व्यवस्था की जाए । जरुरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण किया तथा रेलवे स्टेशन के पास भी जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किये गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, तहसीलदार चंदौसी धीरेन्द्र सिंह, आपदा विशेषज्ञ ए. के यादव, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।