हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ,गोरक्ष प्रान्त द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन चंद्रकांता रामावती आर्य महिला पी जी कॉलेज गोरखपुर में किया गया। डॉ. पवन कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ सदस्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने ग्राहक जागरूकता पखवाड़े के समापन समारोह में संबोधित करते हुए साइबर ठगी के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा और गोपनीयता पर खतरा बढ़ गया है। डॉ. पाण्डेय ने साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों जैसे फ़िशिंग, फर्जी लिंक, और ओटीपी धोखाधड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अज्ञात ईमेल, फोन कॉल, या टेक्स्ट संदेशों के जरिए मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से बचें और केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही अपने लेन-देन करें।
उन्होंने यह भी जोर दिया कि जागरूकता और सतर्कता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। डॉ. पाण्डेय ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे तकनीकी सुरक्षा उपायों जैसे मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, और एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें। उन्होंने सरकार और सामाजिक संगठनों से इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके संदेश की सराहना की और साइबर सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत गोरक्ष प्रान्त के सभी जनपदों में ग्राहक जागरूकता को लेकर गोष्ठियां, व्याख्यान, रैली, प्रपत्र वितरण कार्यक्रम एवं जनसंपर्क के कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का निवाहन किया है। इस कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत सदस्य सहित चंद्रकांता रामावती आर्य महिला पी जी कॉलेज के शिक्षकगण उपस्थित रहे।