हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस आवेदक सहजनवां से शास्त्री चौक आटो से जा रहे थे जिनका बैग आटो में कही छूट गया, जिसमें कपड़े एवं आवश्यक दस्तावेज थे व आवेदिका जो नौसड़ से खजनी तक आटो से जा रही थी जिनका बैग आटो में कही छूट गया, जिसमें उनकी चाँदी की पायल एवं कीमती वस्त थे जिसके संबंध में आवेदक/आवेदिका द्वारा यातायात पुलिस को सूचना दी गयी थी । यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें ITMS कंट्रोल रूम के माध्यम से ऑटो का पता लगाकर, बैग बरामद करते हुए सम्पूर्ण सहित सारा सामान आवेदक/आवेदिका को सुपुर्द किया गया ।