हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती आज दिनांक 19.01.2025 को पैकोलिया पुलिस द्वारा दिनांक 14.01.2025 को थाना स्थानीय पर दर्ज गुमशुदगी से संबंधित गुमशुदा को उसके रिश्तेदार कमलेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम धूसवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के साथ मुसहा चौराहे बहद ग्राम मुसहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती से समय 16.30 बजे बरामद किया गया। जरिए दूरभाष परिजनों को सूचना दी गई। गुमशुदा को उसके पिता राकेश कुमार पुत्र राम खेलावन सा0 भैसराजा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को सुपुर्द किया गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम
01. प्रभारी निरीक्षक पैकोलिय श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव जनपद बस्ती।
02. उ0नि0 अवध राज मय हमराह, का0 प्रिंस कुमार सिंह, म0का0 वन्दना कश्यप थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।