हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 5 जनवरी 2025
आज नगरपालिका परिषद चंदौसी के अन्तर्गत मौहल्ला लक्ष्मण गंज में अभी हाल ही में भूमि के अंदर मिली बावड़ी की मिट्टी खुदाई के संबंध में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा बावड़ी का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बावड़ी के प्रथम तल की साफ़ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए तथा बावड़ी के कार्य में बरसात आदि के कारण कोई व्यवधान ना पड़े उसकी लिए एक टीन शैड लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विकासखंड बनियाखेडा के ग्राम गणेशपुर स्थित प्राचीन मनोकामना मंदिर श्री बाकें बिहारी जी के दर्शन किये एवं कुण्ड को देखा एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार चंदौसी धीरेन्द्र सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।