हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना सादुल्लानगर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व चोरी/लूट/नकबजनी के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चेकिंग के दौरान आज दिनांक 07.02.2025 को अन्तर्राजीय वाहन चोरी गिरोह के सदस्यों 02 को चोरी की 04 अदद मोटर साईकिल क्रमश: 1. UP51BD-3484 हीरो स्पेलेन्डर 2. वाहन सं0 UP51BF-5425 हीरो स्पेलेन्डर 3. वाहन सं0 UP51BF-5425 हीरो स्पेलेन्डर 4. UP55C-8097 हीरो HF डिलक्स के साथ बरामदगी/गिरफ्तारी कर मु0अ0सं0 09/25 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/319(2) बीएनएस0 बनाम 03 अभियुक्त सौरभ कुमार व अन्य 02 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु रवाना किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.सौरभ कुमार पुत्र राकेश नि0 सलेमपुर पट्टी थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
2.सुनील कुमार पुत्र जुगुल किशोर नि0 सलेमपुर पट्टी थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
गिरफ्तारकर्ता टीम
1.व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह
2.उ0नि0 श्री परमानन्द चौहान
3.हे0कां0 कैलाश यादव
4.कां0 उपेन्द्र गोंड
5.कां0 उदयराज