हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द0 श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 02 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ, पारिवारिक विवाद निस्तारण में परामर्शदाता अरुण कुमार यादव,देवतादीन दूबे, वंदना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी उ0नि0 विनिता चतुर्वेदी, महिला कां0 मनीषा का सराहनीय योगदान रहा।
विवरण पत्रावली-
1. गीता देवी बनाम राजेश गुप्ता निवासी थाना ललिया जनपद बलरामपुर
2. शबनम बनाम शमीउल्ला निवासी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
3. अनीता देवी बनाम अरुण कुमार निवासी थाना ललिया जनपद बलरामपुर
4. नदीम बनाम रेशमा निवासी थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर
5. उर्मिला बनाम सन्तोष गुप्ता निवासी थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर