पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय आवासीय पुनर्प्रशिक्षण शिविर (प्रथम बैच) के समापन समारोह का हुआ आयोजन, महोदय द्वारा पासिंग आउट परेड की सलामी ली गयी व सम्बन्धित को सम्मानित किया गया।
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 19.02.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 दिवसीय आवासीय पुनर्प्रशिक्षण शिविर (प्रथम बैच) का आयोजन संपन्न हुआ। यह शिविर मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र, ग्रामीण स्पोर्ट्स स्टेडियम, तेजवापुर, बहराइच में आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता एवं सेवा भावना के महत्व पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पासिंग आउट परेड की सलामी ली गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा, विभागीय अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।