बोर्ड परीक्षा को सकुशल , शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु कंट्रोल रूम,गहन निगरानी किए जाने सहित दिए आवश्यक दिशानिर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा आज दिनांक 24.02.2025 को एम0पी0पी0 इण्टर कालेज बलरामपुर में संचालित हो रही यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा का जायजा लिया गया तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्र पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को एवं केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। परीक्षा कक्ष एवं कंट्रोल रूम का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने, समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व पूर्ण सतर्कता बरतने के साथ साथ किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखते हुए, समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रशासन को सूचित किया जाए।