गोरखनाथ पुलिस ने लूट का मोबाइल और मोटरसाइकिल किया बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर/ गोरखनाथ पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है राह चलते मोबाइल छिनैती करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गोरखनाथ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है गोरखनाथ थाने पर एक महिला ने लिखित शिकायत किया कि उसका मोबाइल एक बाइक सवार युवक ने झपट्टा मार कर रास्ते मे छीन लिया महिला की तहरीर पर थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह को मोबाइल लूटेरे का पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी चौकी प्रभारी रामनगर दुर्गेश कुमार सिंह ने तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया घटना स्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को खगाला और कड़ी मेहनत करके महज 24 घंटे के अंदर लूटेरे तक पहुँच गए पकड़ा गया शातिर बदमाश अंकित कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी अंधियारीबाग उत्तरी नरवापार थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर है गोरखनाथ पुलिस ने इसके कब्जे से लूट का मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गोरखनाथ पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए लुटेरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया इस बड़ी कामयाबी में कांस्टेबल विवेक कुमार कांस्टेबल शुभम सिंह कांस्टेबल अभिनंदन यादव ने भी अपना अहम योगदान दिया।