Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिला कारागार में रेडक्रॉस ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया 30 बन्दीयों को चश्मा एवं अन्य सैकड़ो को दवा वितरण किया गया

 जिला कारागार में रेडक्रॉस ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया



30 बन्दीयों को चश्मा एवं अन्य सैकड़ो को दवा वितरण किया गया


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर जिला कारागार के कैदियों के स्वास्थ्य रक्षा के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी स्टेट ब्रांच के महासचिव डा हिमाबिन्दु नायक एवं उपसभापति अखिलेन्द्र शाही के मार्गनिर्देशन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


      कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर रेडक्रॉस के उपसभापति डा दिनेश मणि त्रिपाठी ने सभी कैदियों के समक्ष आये चिकित्स गण का परिचय कराते हुवे कार्यक्रम आयोजन की अनुमति देने के लिए जिला कारागार के अधीक्षक डी. के पाण्डेय का आभार व्यक्त किया।


  इस स्वास्थ्य शिविर में 120 कैदियों के त्वचा संबंधी रोगों की जाँच डा रत्नाकर शुक्ला ने किया एवं उन्हें दवा का वितरण किया गया।

  

      परीक्षण शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ  डा पूजा शुक्ला, डा माधवी शुक्ला ने 101 महिला बंदियों की जाँच किया एवं आवश्यक दवा का वितरण किया।


    इस कार्यक्रम में राज आई हॉस्पिटल के डा डी डी द्विवेदी, नगमा, आंचल, हारून, राजरतन ने 135 बंदियो के आंख की जाँच किया एवं आवश्यकता नुसार 30 केदियो चश्मा एवं अन्य को दवा का वितरण किया।


    रेडक्रॉस के इस शिविर में होम्योपैथिक डा हेमलता भारती, डा उपकार किशोर अग्रहरी, हर्षिता गौड़ ने 150 बन्दीयों का इलाज कर उन्हें अवश्यकतानुसार दवा वितरण किया।


    स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में रिलायंस पैथ के प्रवीण कुमार मल्ल, आदर्श शर्मा ने बंदींयो का आवश्यकता नुसार ब्लड जाँच किया।

दवा का वितरण सुरेन्द्र कुमार एवं प्रियेश श्रीवास्तव द्वारा दवा का वितरण किया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में उत्साह पूर्वक बन्दीयों ने परिक्षण कराया।

जिला कारागार अधीक्षक डा डी के पाण्डेय ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बंदींयों   का जाँच कर दवा चश्मा वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा किया।

  इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सोसायटी के जिला कारागार के इस स्वास्थ्य परिक्षण कार्यक्रम में जेलर अरुण कुमार अग्रहरी, रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह, उप सभापति डा दिनेश मणि त्रिपाठी, सचिव अजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल जयसवाल, डा प्रियंका यादव, नागेंद्र सिंह मुन्ना डा भानु प्रताप सिंह, रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा, सत्येंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट, विवेक जयसवाल, आदित्य निगम आदि ने प्रशंसनीय सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies